class 10 vish ke dant objective question : विष के दांत का ऑब्जेक्टिव

class 10 vish ke dant objective question : विष के दांत का ऑब्जेक्टिव 

हेलो फ्रेंड आज की इस पोस्ट में आप लोग बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का हिंदी का पाठ 220 के दांत के सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आप लोग यहां से पढ़ सकते हैं और यह सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आपके फाइनल बोर्ड एग्जाम के लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है (class 10 vish ke dant objective question) और यह सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आपको हंड्रेड परसेंट याद भी होने चाहिए तो जल्दी से इसे आप लोग याद कर लीजिए और इसका रिवीजन भी आप लोग करते रहिएगा

NOTE:- ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए लड़का और लड़की दोनों ही ग्रुप ज्वाइन जरूर करें

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करें JOINBihar Police New Bharti 2022
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े SUBSCRIBEBihar Police New Bharti 2022

1. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धांतों को भी बदल लिया था? [2018A1]

(A) बेटियों के अनुसार

(B) खोखा के अनुसार

(C) मदन के अनुसार

(D) गिरधर के अनुसार

2. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।’ यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है? [2018AII]

(A) सेन साहब की धर्मपत्नी

(B) गिरधर

(C) सेन साहब

(D) शोफर

(class 10 vish ke dant objective question)

3. खोखा के दाँत किसने तोड़े? [2019AI]

(A) मदन ने

(B) मदन के दोस्त ने

(C) सेन साहब ने

(D) गिरधर ने

4. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म ………….. ई० में हुआ [2019A1]

(A) 1914

(B) 1915

(C) 1916

(D) 1917

5. सेन साहब की कार की कीमत है- [2019AII]

(A) साढ़े सात हजार

(B) सांढ़े आठ हजार

(C) साढ़े नौ हजार

(D) साढ़े सात लाख

(class 10 vish ke dant objective question)

6. सेन साहब की आँखों का तारा है-[2019ΑΠ]

(A) कार

(B) खोखा

(C) खोखी

(D) उपर्युक्त सभी

7. ‘मोटर को कोई खतरा हो सकता है, तो  [2019ΑΠ]

(A) खोखा

(B) मदन

(C) सीमा

(D) शेफाली

8. ‘विष के दाँत’ कहानी के रचयिता कौन है? [2020AI]

(A) अमरकांत

(B) नलिन विलोचन शर्मा

(C) यतीन्द्र

(D) मैक्समूलर

(class 10 vish ke dant objective question)

9. सीमा, रजनी, आलो, शेफाली, आरती-पॉलो किसकी बहने थी? [2020AII]

(A) मदन की

(B) खोखा की

(C) लेखक की

(D) सेन साहब की

10. “मैं तो खोखा को इंजीनियर बनाने जा रहा हूँ’- यह कथन किसका है? [2021A1]

(A) सेन साहब का

(B) मिस्टर सिंह का

(C) गिरधर लाल का

(D) मुकर्जी साहब का

11. ‘विष के दाँत’ शीर्षक पाठ की विधा है- [2019AII, 2021AI]

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) रेखाचित्र

(D) डायरी

(class 10 vish ke dant objective question)

12. मदन के लिए क्या खाना मामुली बात थी? [2021A11]

(A) दुत्कार

(B) प्यार

(C) मार

(D) फटकार

13. नलिन विलोचन शर्मा द्वारा लिखित कहानी निम्न में कौन है? [2021AII]

(A) मछली

(B) अक्षरों की कहानी

(C) विष के दाँत

(D) भारतीय लिपियों की कहानी

(class 10 vish ke dant objective question)

14. सेन साहब की पाँचों लड़कियाँ कैसी थीं? [2022A1, 2023AII]

(A) उदंड

(B) नासमझ

(C) मूर्ख

(D) सुशील

15. ‘विष के दाँत’ शीर्षक पाठ किस कहानी संग्रह से लिया गया है? [2024AI, 2023AI]

(A) मित्र-मिलन

(B) विष के दाँत तथा अन्य कहानियाँ

(C) कुहासा

(D) मौत का नगर

16. ‘वाकिफ’ शब्द का अर्थ क्या है? [2023AII]

(A) सभ्यता

(B) घटना

(C) परिचित

(D) क्रूर

17. लेखक नलिन विलोचन शर्मा की माता का नाम क्या था? [2023AII]

(A) लीलावती शर्मा

(B) रत्नावती शर्मा

(C) कमलावती शर्मा

(D) प्रभावती शर्मा

18. मदन किसका बेटा था? [2023ΑΠ]

(A) ड्राइवर का

(B) गिरधर का

(C) मुकर्जी साहब का

(D) पत्रकार महोदय का

19. सेन साहब की कितनी लड़कियाँ थीं? [2024AII]

(A) चार

(B) पाँच

(C) दो

(D) सात

(class 10 vish ke dant objective question)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top