bharat se ham kya sikhe objective : भारत से हम क्या सीखें ऑब्जेक्टिव
हेलो फ्रेंड आज हम बिहार बोर्ड का हिंदी का पाठ 3 भारत से हम क्या सीखे का पूरा ऑब्जेक्टिव बताएंगे जो आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है तो कृपया करके इस सभी क्वेश्चन को ध्यान से पढ़िए और इसे आप लोग याद (bharat se ham kya sikhe objective) रखने का कोशिश करिए क्योंकि इसी में से आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आएंगे
ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए लड़का और लड़की दोनों ग्रुप में आप लोग जुड़ जाइए यहां किसी का भी (bharat se ham kya sikhe objective) नंबर दिखाई नहीं देता है और हमारे यूट्यूब चैनल से भी आप लोग जुड़ जाइए यहां पर फ्री में भी क्लास करवाया जाता है
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करें | JOIN |
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े | SUBSCRIBE |
1.दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था? [2018AI]
(A) हेकल
(B) हकर्स
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) विलियम जोन्स
bharat se ham kya sikhe objective
2. किसके अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है? [2018AII]
(A) विधिशास्त्र
(B) नीति कथा
(C) भाषा विज्ञान
(D) दैवत विज्ञान
3. मैक्समूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं? [2020AI]
(A) मुंबई में
(B) दिल्ली में
(C) ग्रामीण भारत में
(D) कोलकाता में
4. ‘भारत से हम क्या सीखे’ क्या है? [2020A1]
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) भाषण
(D) व्यक्ति चित्र
bharat se ham kya sikhe objective
5. मैक्समूलर को वेदांतियों का भी वेदांती किसने कहा है? [2020AI]
(A) रामकृष्ण परमहंस ने
(B) स्वामी विवेकानंद ने
(C) महात्मा गाँधी ने
(D) राजा राममोहन राय ने
6. प्लेटो और कान्ट थे महान- [2020AII]
(A) वीर
(B) दार्शनिक
(C) नाविक
(D) सैनिक
7. किस गवर्नर जनरल के समय 172 दारिस नामक सोने से भरा घड़ा मिला था? [2020A1]
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड कैनिंग
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) लार्ड कार्नवालिस
8. ‘हितोपदेश’ का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया ? [2021A1]
(A) महात्मा गाँधी ने
(B) मैक्समूलर ने
(C) गुणाकर मुले ने
(D) अमरकांत ने
9. मैक्समूलर ने कालिदास की किस पुस्तक का जर्मन भाषा में अनुवाद किया? [2021All]
(A) मालविकाग्निमित्रम् का
(B) अभिज्ञान शाकुंतलम का
(C) मेघदूत को
(D) रघुवंशम का
10. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ था? [2021All)
(A) 1823 ई० में
(B) 1824 ई० में
(C) 1825 ई० में
(D) 1826 ई० में
bharat se ham kya sikhe objective
11. सर विलियम जोन्स समुद्रर्दी यात्रा करते हुए भारत कब पहुँचे? [2021AI]
(A) 1857 ई० में
(B) 1765 ई० में
(C) 1600 ई० में
(D) 1783 ई० में
12. यूनान व रोम के सम्पूर्ण साहित्य से कहीं अधिक विशाल है [2022A1]
(A) संस्कृत भाषा और साहित्य
(B) उर्दू साहित्य
(C) जर्मन भाषा और साहित्य
(D) रूसी भाषा और साहित्य
13. मैक्समूलर ने वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया। [2019A1,2022A]
(A) पन्द्रह
(B) सोलह
(C) सत्रह
(D) अठारह
bharat se ham kya sikhe objective
14. स्वामी विवेकानंद ने ‘वेदान्तियों का वेदान्ती’ किसे कहा है? [2019A1, 2022AII]
(A) टी० एस० इलियट को
(B) दयानंद सरस्वती को
(C) मैक्समूलर को
(D) राजा राममोहन राय को
15. ‘मेघदूत’ का जर्मन पद्यानुवाद किसने किया? [2020A1, 2023AI]
(A) ईश्वर पेटलीकर ने
(B) रूसो ने
(C) मैक्समूलर ने
(D) सातकोड़ी होता ने
16. मैक्समूलर का जन्म आधुनिक जर्मनी के किस नगर में हुआ था? [2023A1]
(A) डेसाउ
(B) हेस्से
(C) बवेरिया
(D) थुरिंगिया
bharat se ham kya sikhe objective
17. भारत किसकी भूमि है? [2023AI]
(A) पाश्चात्य संस्कृति को
(B) ब्राह्मण या वैदिक धर्म की
(C) लैटिन संस्कृति की
(D) सीरियाई संस्कृति की
18. वाराणसी के पास दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था? [2023A1]
(A) राबर्ट क्लाइव को
(B) लार्ड कार्नवालिस को
(C) वारेन हेस्टिंग्स को
(D) सर जॉन शोर को
19. ‘प्रत्न मानव’ का अर्थ क्या है? [2023A1]
(A) आधुनिक मानव
(B) मध्यकालीन मानव
(C) धार्मिक मानव
(D) प्राचीन मानव
bharat se ham kya sikhe objective
20. ‘नृवंश विद्या’ का संबंध किससे है? [2021AI, 2023AII]
(A) खगोल विज्ञान से
(B) मानव विज्ञान से
(C) वनस्पति विज्ञान से
(D) भूगर्भ विज्ञान से
21. हकर्स क्या थे? [2022All.2023All]
(A) ज्योतिषाचार्य
(B) खगोल वैज्ञानिक
(C) भूगर्भशास्त्री
(D) वनस्पति वैज्ञानिक
bharat se ham kya sikhe objective
22. कितने वर्ष की उम्र में लिपजिग अध्ययन आरंभ कर दिया था? विश्वविद्यालय में मैक्समूलर ने संस्कृत का [2023All]
(A) 17 वर्ष की उम्र में
(B) 16 वर्ष की उम्र में
(C) 18 वर्ष की उम्र में
(D) 15 वर्ष की उम्र में
23. मैक्समूलर ने सर्वविद् संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण किस देश को माना है? [2024All]
(A) चीन को
(B) नेपाल को
(C) भारत को
(D) बर्मा को
bharat se ham kya sikhe objective