machhali class 10th objective question : मछली ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
हेलो फ्रेंड आज के इस पोस्ट में बिहार बोर्ड का हिंदी का पाठ 10 मछली कहानी का पूरा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इसी पोस्ट में आपको मिल जाएगा जो आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है तो एक-एक क्वेश्चन याद कर (machhali class 10th objective question) लीजिएगा क्योंकि यहीं से आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आएंगे
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करें | JOIN |
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े | SUBSCRIBE |
1. ‘पेड़ पर कमरा’ किसकी रचना है? [2018]
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) अशोक वाजपेयी
(C) अमरकांत
(D) यतीन्द्र मिश्र
2. लेखक के घर में मछली कौन खाता था? [2019]
(A) लेखक
(B) पिता
(C) माँ
(D) बहन
3. लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था? [2019]
(A) खिलौने
(B) किताब
(C) पैसे
(D) मछली
(machhali class 10th objective question)
4. लेखक के पिता ने कितनी मछलियाँ खरीदी ? [2019A]
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
5. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है? [2018AII, 2020A1]
(A) निम्न वर्ग का
(B) उच्च वर्ग का
(C) मध्यम वर्ग
(D) कृषक वर्ग का
6. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया? [2019A1,2020A]
(A) पिता ने
(B) माँ ने
(C) भाई ने
(D) बहन ने
(machhali class 10th objective question)
7. मछली लेकर कौन भाग गया था? [2020A]
(A) मग्गू
(B) संतू
(C) वंतू
(D) जग्गू
8. ‘मछली’ शीर्षक कहानी में दीदी के प्रेमी का क्या नाम था? [2020A11]
(A) संतु
(B) महेन्द्र
(C) मग्गू
(D) नरेन
9. मछली के लिए मशाला कौन पीस रही थी? [2020]
(A) दादी
(B) नानी
(C) दीदी
(D) माँ
(machhali class 10th objective question)
10. ‘विनोद कुमार शुक्ल किस कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर थे? [2020A]
(A) संजय गाँधी
(B) राजीव गाँधी
(C) इंदिरा गाँधी
(D) फिरोज गाँधी
11. ‘मछली’ किस प्रकार की कहानी है? [2021A1]
(A) मनोवैज्ञानिक
(B) सामाजिक
(C) ऐतिहासिक
(D) सांस्कृतिक
12. संतू मछली लेकर क्यों भांगा? [2024ΑΙΙ, 2021A1]
(A) कुएँ में डालने के लिए
(B) बेचने के लिए
(C) पकाने के लिए
(D) काटने के लिए
(machhali class 10th objective question)
13. मछली शीर्षक पाठ में खरीदी गई मछली में कितनी मछली जिंदा थी [2021]
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
14. ‘मछली’ शीर्षक कहानी के रचयिता है [2021AII]
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) रामविलास शर्मा
(C) अशोक वाजपेयी:
(D) नलिन विलोचन शर्मा
15. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था? [2022A1]
(A) 5 दिसम्बर, 1937 ई०
(B) 1 जनवरी, 1937 ई०
(C) 8 जनवरी, 1938 ई०
(D), 7 जनवरी, 1939 ई०
16. मछली छीनने की कोशिश कौन कर रहा था? [2022A1]
(A) पिताजी
(B) दीदी
(C) भग्गू
(D) संतू
17. ‘मछली’ शीर्षक कहानी में मछली और गोश्त कौन खाता था? [2022AI]
(A) दीदी
(B) पिताजी
(C) माँ
(D) संतू
18. ‘मछली’ शीर्षक कहानी किस कहानी संकलन से ली गयी है? [2022AII]
(A) पेड़ पर कमरा
(B) महाविद्यालय
(C) शहर अब भी संभावना है
(D) थोड़ी सी जगह
(machhali class 10th objective question)
19. संतू भीगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा हो गया? [2022AII]
(A) झोपड़ी में
(B) पेड़ के नीचे
(C) मकान के नीचे
(D). मंदिर में
20. लेखक विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष प्राप्त हुआ? [2023AII, 2024A1]
(A) 1991 ई० में
(B) 1992 ई० में
(C) 1994 ई० में
(D) 1990 ई० में
21. झोले में कितनी मछलियाँ थीं? [2024Al]
(A) दो
(B) चार
(C) एक
(D) तीन
22. “भइया! मछली अभी कट जाएगी।” – यह किसने पूछा? [2024A1]
(A) संतू ने
(B) भग्गू ने
(C) दीदी ने
(D) माँ ने
(machhali class 10th objective question)
23. ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ नामक उपन्यास किसका है? [2024A11]
(A) रामविलास शर्मा
(B) रश्मि वाजपेयी
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी