avinyo class 10 objective question : अविनयो ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
हेलो फ्रेंड आज के इस पोस्ट में बिहार बोर्ड के कक्षा दसवीं के हिंदी का पाठ 9 अविनयो का पूरा ऑब्जेक्टिव इस पोस्ट में आपको मिलेगा जो आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है तो कृपया करके इस पोस्ट को (avinyo class 10 objective question) शुरू से लेकर अंत तक पड़ी और इसमें जो भी आपको ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है बहुत महत्वपूर्ण है और यही सब क्वेश्चन आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में आते हैं तो कृपया करके इसे आप लोग जल्दी से याद कर लीजिए
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करें | JOIN |
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े | SUBSCRIBE |
1.आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य की रचना की? [2018A]
(A) 27
(B) 28
(C) 29
(D) 30
2. ‘ल मादामोजेल द आविन्यों’ किसकी कृति है? [2018A11]
(A) लियानार्दो द विंची
(B) पिकासो
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) विन्सेंट वैन गो
3. ‘ला शत्रूज’ का धार्मिक उपयोग कब से कब तक होता रहा? [2018All]
(A) ग्यारवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक
(B) तेरहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक
(C) बारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक
(D) चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक
(avinyo class 10 objective question)
4. फ्रांस का प्रमुख कला केंद्र रहा है- [2019A1]
(A) एफिल टावर
(B) आविन्यों
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
5. ‘आविन्यों’ किंस देश में है? [2019All]
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) स्विट्जरलैंड
6. कविता नहीं है- [2019All]
(A) आविन्यों
(B) स्वदेशी
(C) हमारी नींद
(D) भारतमाता
7. अशोक वाजपेयी’ का जन्म कब हुआ था? [2020A1]
(A) 16 जनवरी, 1941 ई० में
(B) 10 मार्च, 1942 ई० में
(C) 19 मई, 1943 ई० में
(D) 15 जून, 1944 ई० में
(avinyo class 10 objective question)
8. ‘वीलनप्व’ क्या है? [2020A1]
(A) एक शहर
(B) एक छोटा सा गाँव
(C) एक नदी
(D) एक झील
9. ‘आविन्यो’ किस नदी पर स्थित है? [2020A1]
(A) रोन नदी पर
(B) सीन नदी पर
(C) टेम्स नदी पर
(D) टोन नदी पर
10. ‘रोन’ नदी के किनारे बसे शहर का नाम है- [2020A11]
(A) लंदन
(B) लाहौर
(C) आविन्यों
(D) लखनऊ
(avinyo class 10 objective question)
11. प्रत्येक वर्ष आविन्यों में कैसा समारोह आयोजित होता है? [2020A11]
(A) रंग-समारोह
(B) धार्मिक
(C) विश्वकप
(D) राष्ट्रमंडल खेल
12. लेखक आविन्यों क्या साथ लेकर गए थे? [2021A1]
(A) कुर्सी
(B) पुस्तक, टाइपराइटर और रेप्स
(C) मेज
(D) डंडा
13. ला शत्रुज क्या था? [2021AII]
(A) विद्यालय
(B) शहर
(C) गाँव
(D) ईसाई मठ
(avinyo class 10 objective question)
14. ‘पिकासो’ की विख्यात कृति का नाम है- [2021All]
(A) द आविन्यों
(B) द वीलनव्व
(C) मादामोजेल द आविन्यों
(D) द मादामोजेल
15. वीलनव्व और आविन्यों के बीच में कौन नदी है? [2022A1]
(A) रोन नदी
(B) सेन नदी
(C) लवार नदी
(D) चाई नदी
(avinyo class 10 objective question)
16. ‘आविन्यों’ क्या है? [2022A11,2023AII]
(A) ईसाई मठ
(B) मस्जिद
(C) मंदिर
(D) गुरुद्वारा
17. ‘बहुवचन’ नामक पत्रिका का संपादन निम्न में से किसने किया? [2023AII]
(A) गुणाकर मुले
(B) अशोक वाजपेयी
(C) रामविलास शर्मा
(D) महात्मा गाँधी
18. रोन नदी कहाँ है? [2024A1]
(A) अमेरिका में
(B) दक्षिण फ्रांस में
(C) कनाडा में
(D) चीन में
19. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना अशोक वाजपेयी की है? [2024]
(A) कविता का जनपद
(B) नौकर की कमीज
(C) सौर मंडल
(D) अक्षर कथा
(avinyo class 10 objective question)
20. ‘शहर अब भी संभावना है’ किसकी कृति है? [2024]
(A) अशोक वाजपेयी
(B) कुँवर नारायण
(C) अनामिका
(D) वीरेन डंगवाल