class 10th naubat khane mein ibadat objective question

class 10th naubat khane mein ibadat objective question : नौबतखाने में इबादत ऑब्जेक्टिव

हेलो फ्रेंड आज किस पोस्ट में बिहार बोर्ड का हिंदी का पाठ 11 नौबतखाने में इबादत का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न इसमें मिलेगा जो आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है तो एक-एक क्वेश्चन को याद कर लीजिएगा (class 10th naubat khane mein ibadat objective question) क्योंकि आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में जो भी प्रश्न आएंगे वह इसी में से आएंगे

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करें JOINBihar Police New Bharti 2022
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े SUBSCRIBEBihar Police New Bharti 2022

1. नौबतखाने में इबादत पाठ के केंद्र में है- [2019A1]

(A) बिरजू महाराज.

(B) बिस्मिल्ला खाँ

(C) जाकिर हुसैन

(D) इनमें से कोई नहीं

2. कविता नहीं है-[2019AII]

(A) एक वृक्ष की हत्या

(B) लौटकर आऊँगा फिर

(C) नौबतखाने में इबादत

(D) हमारी नींद

(class 10th naubat khane mein ibadat objective question)

3. ‘इबादत’ का अर्थ है- [2019AI]

(A) उपासना

(B) इठलाना

(C) ईट

(D) ईख

4. ‘सुषिर बाद्यों में शाह’ की उपाधि प्राप्त है- [2024AII, 2019AII]

(A) तबला को

(B) बाँसुरी को

(C) ढोलक को

(D) शहनाई को

5. ‘बिस्मिल्ला खाँ’ का संबंध है- [2024AI, 2019ΑΠ]

(A) बाँसुरी से

(B) हारमोनियम से

(C) तबला से

(D) शहनाई से

6. रसूलनबाई थ्री [2020AII]

(A) कवयित्री

(B) कथा साहित्य

(C) गायिका

(D) नर्तकी

(class 10th naubat khane mein ibadat objective question)

7. बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम था- [2020AII]

(A) नसरूद्दीन

(B) समसुद्दीन

(C) कमरुद्दीन

(D) अमीरूद्दीन

8. काशी किसकी पाठशाला है? [2020A11]

(A) संस्कृति की

(B) नृत्य की

(C) नर्तन की

(D) वादन की

(class 10th naubat khane mein ibadat objective question)

9. कुमार गन्धर्व क्या हैं? [2020A11]

(A) कथाकार

(B) गीतकार

(C) शास्त्रीय गायक

(D) चित्रकार

10. ‘अमीरुद्दीन’ नाम किसका था? [2021All]

(A) मिव्ठन मियाँ का

(B) बिस्मिल्ला खाँ का

(C) अलीवख्श का

(D) जमाल शेख का

11. ‘ड्योढ़ी पर आलाप’ शीर्षक काव्य-संग्रह किसकी रचना है? [2022AI]

(A) अनामिका

(B) वीरेन डंगवाल

(C) जीवनानंद दास

(D) यतींद्र मिश्र

12. अरब देश में फूंककर बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र, जिसमें नाड़ी (रीड) होती है, को क्या कहते हैं? [2022AI]

(A) नय

(B) लय

(C) राग

(D) चित्रकार

13. ‘काशी’ में मरण भी माना गया है [2022A1]

(A) अमंगल

(B) कठिन

(C) अशुभ

(D) मंगल 

(class 10th naubat khane mein ibadat objective question)

14. यतीन्द्र मिश्र ने गीतकार गुलजार की कविताओं का संपादन किस नाम से किया है? [2022AI, 2024AI]

(A) यार जुलाहे

(B) यदा-कदा

(C) गिरिजा

(D) इनमें से कोई नहीं

15. बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई के, साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा है? [2018AII, 2020AII, 2022AII]

(A) ईद

(B) बकरीद

(C) मुहर्रम

(D) मिलाद

16. दक्षिण भारत में मंगल ‘नागस्वरम्’ की तरह शहनाई, किसकी मंगलध्वनि का संपूरक है? [2023AI]

(A) चैता की

(B) पर्वगीत की

(C) श्रमगीत की

(D) प्रभाती की

17. “मरते दम तक न शहनाई छूटेगी न काशी” यह कथन किसका है? [2023AI]

(A) बिस्मिल्ला खाँ का

(B) बुद्धादित्य मुखर्जी का

(C) पंडित रामसहाय मिश्र का

(D) मोहम्मद खान का

18. ‘नसीहत’ शब्द का अर्थ क्या है? [2023AI]

(A) लालसा

(B) शिक्षा

(C) शिष्ट तरीका

(D) आराम्

19. ‘नौबतखाने में इबादत’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है? [2018A1]

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) व्यक्तिचित्र

(D) इनमें से कोई नहीं

(class 10th naubat khane mein ibadat objective question)

20. अमीरुद्दीन के बड़े भाई का नाम क्या था? [2024AI]

(A) अलीबख्श

(B) सादिक हुसैन

(C) शम्सुद्दीन

(D) मुजफ्फर अली

21. किस स्थान पर मरण भी मंगल माना गया है? [2024All]

(A) काशी में

(B) पटना में

(C) राँची में

(D) रायपुर में

22. किसका जन्म संगीत प्रेमी परिवार में हुआ था? [2024All]

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी का

(B) यतीन्द्र मिश्र का

(C) बिस्मिल्ला खाँ का

(D) अमरकान्त का

(class 10th naubat khane mein ibadat objective question)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top